फुसरो, बेरमो प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक प्रमुख गिरिजा देवी की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, पंसस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. जरीडीह पश्चिम पंसस ने दामोदर नदी से हो रहे अवैध बालू उठाव व ट्रांसपोर्टिंग पर की गयी लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं किये जाने का मामला उठाया. बोडिया दक्षिणी के पंसस ने पुन: सहिया चयन में अनियमितता की शिकायत की. अन्य ने हर घर नल जल योजना के तहत तोड़े गये सड़कों की मरम्मत, तीन माह का खाद्यान्न वितरण, हर माह पंसस की बैठक आयोजित करने, डीहवा में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र पोषण क्षेत्र से एक किमी दूर होने की शिकायत की गयी, उमवि कारो स्पेशल फेज टू में मात्र दो शिक्षक होने, हल्की बारिश व आंधी आने पर बिजली कटौती किये जाने, सीसीएल बीएंडके क्षेत्र द्वारा अधिग्रहित जमीन की पहचान कर भूमि विवरणी उपलब्ध कराने, सीसीएल व डीवीसी प्रबंधन को मजबूत फलदार एवं उपयोगी पौधा लगाने, साथ ही सभी कुड़ेदानों व नाली की सफाई बरसात से पूर्व करवाने, फ्राइडे बाजार में स्पीड ब्रेकर लगाने, बैदकारो पूर्वी में जलमीनार के पानी टंकी की मरम्मत करवाने, खराब मोटर की मरम्मत कराने, छह जून को अनुमंडल कार्यालय बेरमो में लगने वाले रक्तदान शिविर में सभी की सहभागिता, प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मी को ससमय कार्यालय में उपस्थिति व लोगों से आचरण सही रखने के मामलों पर चर्चा करते हुए जल्द निष्पादन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया.
पंचायत समिति की बैठक को लेकर मुखियाओं का चयन
पंचायत समिति की बैठक को लेकर मुखिया के प्रतिनिधित्व के लिए चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया. इसमें बैदकारो पूर्वी की सीमा महतो, गोविंदपुर बी के चंद्रदेव घांसी, जरीडीह पश्चिमी की देवंती कुमारी, जारंगडीह उत्तरी के फिरोज खातून का चयन किया गया. जेएसएलपीएस से संचालित कार्यों की समीक्षा के क्रम में जेएसएलपीएस के काई भी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित नहीं पाये गये. इस पर स्पष्टीकरण की मांग करने को कहा गया. प्रमुख ने कहा कि बैठक में पंसस द्वारा उठाये गये मामलों का निष्पाद संबंधित विभाग व अधिकारी ससमय पर करें. डीओ व सीओ ने कहा कि पंसस के द्वारा उठाये गये मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पंसस अमित कुमार घांसी, अनिता देवी, बैजू कुमार, अरूणा कुमारी, शंभू सोनी, दीपक कुमार, नारायण महतो के अलावे संजीत कुमार, शैलेश कुमार, किशन मुंडा, नरेश कुमार यादव, अशोक कुमार गोप, विक्रम मंडल, जितेंद्र यादव, आनंद प्रसाद, दीपक, सुजीता कुमारी, उमा कुमारी, रवि कुमार, बिजेंद्र कुमार, रणविजय कुमार, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार पांडेय, हिमांशु शेखर यादव, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है