कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय के सभागार में मंगलवार को श्रमिकों की 32 सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ सीसीएल सीकेएस शाखा कमेटी का वार्ता हुई. यूनियन की ओर से मेरियन शॉवेल मशीन को अपग्रेड कर कार्य में लाने, वर्कशॉप में पेयजल की व्यवस्था, ऑटो इलेक्ट्रिशियन चार एवं पांच को पदोन्नति, कॉलोनियों के आवासों के जर्जर ओवर हेड तार को बदलने, रिवर साइड में पुराने पाइप को बदलने, कई महीनों से बंद वेलफेयर बैठक को चालू करने, कॉलोनियों में चल रहे सीएमसी कार्यों के वर्क ऑर्डर कॉपी कमेटी को उपलब्ध कराने, हाजिरी घर के समीप पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने, वर्षों से संवेदनशील पदों पर जमे कर्मियों को ट्रांसफर करने, माइंस में मां काली मंडप की छत की ढलाई कराने समेत अन्य मांगें रखी गयी.
पीओ कृष्ण मुरारी ने परियोजना व क्षेत्रीय स्तर के संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द सकारात्मक पहल कराने का आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, पीइएंडएम कौशल कुमार, पीइ एक्स रामा शंकर और यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, कृष्ण कुमार, एमएन सिंह, शाखा अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, सचिव यदुनाथ गोप, एसएन विश्वकर्मा, भोला महतो, भागीरथ चौहान, बच्चू राम, गंगा राम, वासदेव मंडल, शंकर कुमार, अजय केवट, संतोष कुमार, रोहन रविदास, कर्ण कुमार आदि उपस्थित थे.जमसं की 22 सूत्री मांगों को लेकर हुई एजेंडा वार्ता
सीसीएल ढोरी एरिया के एडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना कार्यालय में मंगलवार को प्रबंधन व जनता मजदूर संघ के बीच मजदूरों से जुड़ी 22 सूत्री मांगों को लेकर एजेंडा वार्ता हुई. जमसं की ओर से मजदूरों को समय पर पीपीइडी गमबूट देने, सभी मजदूरों का समय पर प्रोन्नति देने, संडे ड्यूटी की बंदरबांट पर रोक, खदान का हॉल रोड ठीक करने, कार्यक्षेत्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मजदूरों के क्वार्टर की मरम्मत आदि मांगें उठायी गयी. पीओ शैलेश प्रसाद ने कहा कि मजदूरों के पेयजल की व्यवस्था और खराब पड़े शौचालय की मरम्मत करायी जायेगी. उच्च स्तरीय मांगों को सीसीएल हेडक्वार्टर को भेजा जायेगा और क्षेत्रीय स्तर की मांगों पर पहल की जायेगी.जमसं के ढोरी क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह ने कहा कि मजदूरों के हक के लिए संघ हमेशा तत्पर है. वेलफेयर मेंबर ओम शंकर सिंह व एसडीओसीएम सचिव आनंद पासवान ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों की सुविधाओं में कटौती कर रहा है. मौके पर मैनेजर राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, इइ सिविल राम लखन, इंजीनियर इएंडएम ऋषि कुमार सहित जमसं के प्रकाश कुमार, चंदन कुमार तिवारी, सूरज कुमार, अख्तर अंसारी, वीरेंद्र वर्मा, शेखावत अली, जितेश कुमार, देवानंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

