सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो एक्सकैवेशन एरिया के पीछे जंगल में अवैध कोयला उत्खनन स्थल को सीआइएसएफ, सीसीएल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बंद कराया. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचाती है, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सीसीएल के राजस्व को भी प्रभावित करती है. मौके पर सीआइएसएफ के उप कमांडेंट गारा अभिलाष, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, गांधीनगर थाना के डीके सिंह, पीओ एसके सिन्हा, माइंस मैनेजर श्री मांझी, निरीक्षक एस नायक, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक सुदामा, क्यूआरटी और सीसीएल गार्ड मौजूद थे.
कोयला लदा ट्रक पकड़ाया, जांच के बाद छोड़ा
सीसीएल कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल लोडिंग प्वाइंट से गुरुवार की रात को कथारा ओपी के गश्ती दल ने एक ट्रक (जेएच 11 एस 6907) को पकड़ कर थाना लाया. ट्रक में आधा कोयला लोड था. रोड सेल के नियम के अनुसार लोडिंग प्वाइंट में सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पहले तक ट्रकों में कोयले की लोडिंग कार्य किया जाना है. सुबह लिफ्टर थाना पहुंचे और कहा कि उक्त ट्रक ब्रेकडाउन हो जाने के कारण लोडिंग प्वाइंट पर खड़ा रह गया था. पुलिस ने जांच और लिफ्टरों से हस्ताक्षर लेने के बाद ट्रक को छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

