Bokaro News : बारीग्राम आंबेडकर चौक के पास पुराना सीआइएसएफ कैंप के के समीप हीरक रोड का एक किनारा मंगलवार को धंस गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद सड़क के किनारे मिट्टी की भरायी करा दी गयी है. कैंप के समीप हीरक रोड के पास घुमावदार सड़क है, जहां सड़क का एक किनारा एक माह पूर्व धंस गया था, जिसमें मिट्टी डाल दी गयी थी. इधर, लगातार बारिश के कारण उक्त स्थल पर धसान का दायरा बढ़ गया है. इससे खतरा बढ़ गया है. इस सड़क में रोजाना सैकड़ों वाहनों व लोगों का आवागमन होता है. इस संबंध में गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बीएंडके एरिया के जीएम को पत्र प्रेषित कर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

