16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : हजारीबाग की पूर्व विधायक की पुण्यतिथि मनी

Bokaro News : हजारीबाग की पूर्व विधायक रानी डे की दूसरी पुण्यतिथि साड़म में मनायी गयी.

हजारीबाग की पूर्व विधायक रानी डे की दूसरी पुण्यतिथि रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर, साड़म के प्रांगण में मनायी गयी. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर डाॅ राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट के सचिव श्याम कुमार डे, उनकी धर्मपत्नी बरनाली डे, ट्रस्ट के सदस्य, क्षेत्र के गणमान्य लोग और विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे. सचिव द्वारा विद्यालय को शैक्षणिक सह खेल सामग्री दी गयी. विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सत्र 2024-25 के अव्वल छात्र शिव नारायण प्रसाद को भी सम्मानित किया गया. 250 गरीब और दिव्यांग लोगों को शॉल और खाद्य सामग्री दी गयी. मौके पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, समाजसेवी विजय कुमार सिंह, ट्रस्ट के रिसर्च सेंटर के संस्थापक अभिषेक रंजन सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, भाजपा ओबीसी माेर्चा के राष्ट्रीय सदस्य देव नारायण प्रजापति, समाजसेवी अनवर, उप मुखिया पंकज जैन, भाजपा नेत्री चंदना डे, धनेश्वर प्रसाद, विद्यालय सचिव देवदत्त तिवारी, प्रधानाध्यापक राजेश प्रसाद, कुंतल वर्धन, अजीत नारायण प्रसाद, राकेश दे, मोती दे आदि उपस्थित थे.

बाबा आंबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि

संडे बाजार हरिजन दुर्गा मंदिर के समीप स्थित आंबेडकर उद्यान में आंबेडकर विचार विकास मंच द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंच के संरक्षक श्याम नारायण सतनामी ने कहा कि बाबा आंबेडकर ने समाज में समानता का अधिकार दिया. मौके पर अजय हरि, विजय हरि, रामजी हरि, भोला हरि, चंद्रिका मलाह, सचिन कुमार, मुन्ना, निक्कू सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel