सेवा का अधिकार सप्ताह (आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार) के दूसरे दिन शनिवार को कई जगह शिविर का आयोजन हुआ. चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पूर्वी पंचायत सचिवालय में शिविर का उद्घाटन डीसी अजय नाथ झा, डीपीएलआर निदेशक मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, मुखिया शंकर महतो ने किया. डीसी ने कहा कि शिविरों में उमड़ रही भीड़ दर्शाता है कि ग्रामीणों में काफी अपेक्षा और उम्मीद है. हर गांव और पंचायत खुशहाल होगा, तब झारखंड खुशहाल होगा. सरकार ग्रामीणों को सभी योजनाओं से जोड़ कर उन्हें लाभान्वित करने के लिए अभियान चला रही है. शिविर में डीसी ने महिला ग्रुप को चेक दिया और लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व कंबल वितरण किया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक महतो, सांसद प्रतिनिधि हृदयानंद गिरि आदि कई ग्रामीण थे.
गोविंदपुर के ए, बी व सी पंचायत में शिविरों का उद्घाटन बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य शहजादी बानो, मुखिया विकास सिंह, अंजू आलम, चंद्रदेव घांसी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार, इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जीपी सिंह ने किया. शिविर में योजनाओं को लेकर कई स्टॉल लगाये गये थे. जिप सदस्य ने संबोधित करते हुए अबुआ आवास योजना को लेकर भूमि संबंधी कठिनाइयों को उठाया. साथ ही अन्य पंचायतों में सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें नहीं बुलाये जाने पर विरोध प्रकट किया. अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर अभिनीत रंजन, पंकज सिंह, विनीता प्रसाद, सेविका रिंकू देवी, कुमारी अमिता, अमित कुमार, सोनू, विक्की सिंह, रंजीत कुमार आदि थे.जमा हुए 2436 आवेदन, इसमें 1140 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के
नावाडीह. शनिवार को नावाडीह प्रखंड अंतर्गत गोनियाटो, बरई, पलामू व अहारडीह पंचायत सचिवालय में शिविर लगा. उद्घाटन एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ, प्रखंड पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा, जिप सदस्य कुमारी खुशबू, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार आदि ने किया. एसडीओ ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर का लाभ लें. बीडीओ ने कहा कि चारों पंचायतों में कुल 2436 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सबसे अधिक 1140 आवेदन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का है. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, विजय कुमार रवि, गायत्री देवी, जलेश्वरी देवी, अमृता कुमारी, सीआइ लक्ष्मण मुंडा, सीडीपीओ राज श्री खलको, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी आनंद मांझी, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार महतो, रामचंद्र महतो, हरेंद्र महतो, जानकी महतो, हरि महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

