ललपनिया, झारखंड के पेयजल स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से रांची स्थित उनके आवास में बुधवार को झाकोमयू सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश मंडल व यूनियन के संयुक्त सचिव अमित कुमार पासवान मिले. क्षेत्र में पार्टी और यूनियन के सांगठनिक बिंदुओं पर चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र में वर्षों से बंद पिपराडीह कोलियरी बहुत जल्द चालू होगी. इससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी. बंद पिपराडीह कोलियरी के चालू होने से 15 से 20 वर्षों तक कोयला खनन हो सकेगा.
झाकोमयू की सदस्यता बढ़ाने पर दिया जोर
मंत्री ने कहा कि यूनियन में सदस्यों की संख्या संतोषजनक नहीं है. सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक मजदूरों को यूनियन से जोड़ें. यूनियन की मजबूती से पार्टी को भी मजबूती मिलेगी. यूनियन के प्रतिनिधि मजदूरों की समस्याएं सुने और समाधान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

