केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से नयी दिल्ली के विश्व युवा केंद्र में आयोजित सरपंच संवाद कार्यक्रम में बेरमो प्रखंड अंतर्गत जरीडीह पूर्वी पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने भाग लिया. 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के तीसरे दिन मुखिया कंचन देवी ने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी का आलम यह है कि राज्य के 50 फीसदी से अधिक युवा अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में पलायन करने को विवश हैं. इस पर सरकार को गंभीर रूप से चिंतन करना चाहिए कि राज्य में ही युवाओं को रोजगार कैसे उपलब्ध हो और उनका पलायन रूके. मुखिया की इस गंभीर मुद्दे को मंत्री ने कलमबद्ध करते हुए इसे सरकार को अग्रसारित करने की बात कही. मुखिया कंचन देवी ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में 18 राज्यों से आये 50 सरपंचों ने हिस्सा लिया और गांवों के सर्वांगीण विकास के संदर्भ में परिचर्चा हुई. इस कार्यक्रम में झारखंड से गिरिडीह की रागिनी सिन्हा भी शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

