बोकारो थर्मल. गोविंदपुर कॉलोनी निवासी सीसीएल कर्मी राजकुमार भुइयां के पुत्र 21 वर्षीय राहुल कुमार का शव शनिवार को सीसीएल गोविंदपुर परियोजना की पानी से भरी बंद खदान में मिला. वह 13 दिनों से लापता था. सुबह खदान में नहाने और मछली पकड़ने गये लोगों ने पानी में तैरता शव देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, अनि धनंजय कुमार सिंह, अजीत कुमार, दीपक कुमार पासवान सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे. गोविंदपुर कॉलोनी से भी लोग तथा राजकुमार भुईंया पहुंचे. इंस्पेक्टर ने मुर्गी फार्म कॉलोनी निवासी आनंद राम सहित अन्य लोगों की मदद से पानी से शव निकाला तो उसकी शिनाख्त राहुल कुमार के रुप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय हॉस्पिटल भिजवाया. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया.
हत्या का आरोप
राहुल 16 फरवरी की शाम को घर से बाजार सामान लाने की बात कह कर निकला था. काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कुछ पता नहीं चला तो उसके पिता ने 17 फरवरी को स्थानीय थाना में लिखित सूचना दी. राहुल के दोस्तों और कॉलोनी के लोगों का कहना है कि राहुल बहुत अच्छा तैराक था. वह बराबर उक्त खदान के पानी में तैरने आता था. पानी में डूब कर उसकी मौत नहीं कर सकती है. उसकी हत्या की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है