Bokaro News : महुआटांड़. सोमवार की देर रात तिलैया रेलवे अंडरपास के पास हाथियों के हमले में मारे गये प्रकाश कुमार महतो (31) व चरकू महतो(37) का शव देर रात ही करीब डेढ़ बजे जगेश्वर बिहार थाना व वन विभाग के कर्मियों द्वारा घटनास्थल से थाना लाया गया. इसके पहले जगेश्वर बिहार थाना में जुटे ग्रामीण वन विभाग के प्रति आक्रोश जता रहे थे. वहीं, मृतकों के आश्रित को समुचित मुआवजा सहित नियोजन की मांग कर रहे थे. वन विभाग द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुरूप तत्काल पच्चीस हजार रुपये और पोस्टमार्टम सहित अन्य कागजी प्रक्रियाओं के उपरांत शेष तीन लाख 75 हजार रुपए मुआवजा का भुगतान का आश्वासन दिया गया. बहुत समझाने के बाद ग्रामीण माने. इसके बाद मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे शवों को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा गया. यहां मुखिया चिंता देवी, जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो भी पहुंचीं थीं. उन्होंने शोक संतृप्त परिवार का ढांढस भी बंधाया.
डाकासाड़म के जंगल में है हाथियों का झुंड :
विदित हो कि सोमवार की रात्रि करीब सवा नौ बजे हाथियों ने पूर्व मुखिया बालेश्वर महतो के पुत्र प्रकाश कुमार महतो और टूनक महतो के पुत्र चरकू महतो पर अचानक हमला कर दिया. कुचलने से दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों के परिवारों का रो रोकर बुरा हाल था. दोनों मृत युवक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, झुंड में करीब 30 हाथी हैं. जो मंगलवार को डाकासाड़म के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं. वन विभाग की गोमिया और पेटरवार की क्यूआरटी हाथियों पर नजर बनाये हुए है. मौके पर वनपाल अजित कुमार मुर्मू, विकास कुमार महतो, दुर्गा हेंब्रम, नेहरू प्रजापति, बद्री प्रजापति आदि थे.मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने डीएफओ को दिया सख्त निर्देश :
इधर, ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर देर रात ही सूबे के मंत्री व स्थानीय विधायक योगेंद्र प्रसाद ने घटना पर दुख प्रकट किया और देर रात ही डीएफओ से बात कर मृतक के आश्रितों को समुचित मुआवजा का शीघ्र भुगतान का निर्देश दिया है. वहीं, हाथियों को रूटमैप के अनुसार क्षेत्र से बाहर खदेड़ने और लगातार मॉनिटरिंग रखने का सख्त निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

