तेनुघाट. सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग के अवार्डी मजदूर एक बार फिर मंगलवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ के पास नौकरी की फरियाद को लेकर पहुंचे. किसी कारणवश कार्यालय में एसडीओ के नहीं रहने पर मजदूरों को अगले मंगलवार को बुलाया गया है. मजदूर नेता मुमताज आलम ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन के निर्देशानुसार अभी तक 20 मजदूरों ने अपने पहचान संबंधित कागजात सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में जमा करा दिया है. यदि इस बार प्रबंधन द्वारा अवॉर्डी मजदूरों को छला गया तो अगला आंदोलन विस्फोटक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

