21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्राणघातक हमला करनेवाला 38 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

Bokaro News : घायल विवेक ने डीजीपी, जोनल आइजी सहित अन्य को भेजा पत्र

Bokaro News : सेक्टर छह निवासी विवेक राज पर सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल करनेवाले सभी आरोपी 38 दिन बाद भी सेक्टर चार पुलिस की पकड़ से दूर हैं. प्राणघातक हमले के शिकार सेक्टर छह निवासी युवक विवेक राज ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व न्याय की फरियाद के लिए राज्य के डीजीपी, जोनल आइजी, बोकारो एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को त्राहिमाम पत्र भेजा है. बताया है कि उस पर एफआइआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. उनके परिवार की जान को खतरा है. विवेक ने सभी आरोपी पिलगड़िया खटाल निवासी छोटू यादव, सुमित यादव, सूर्या यादव, आयुष यादव व पांच अज्ञात की गिरफ्तारी की मांग की है.

गंभीर स्थिति के कारण विवेक रांची रेफर :

सेक्टर छह ए निवासी विवेक आठ अगस्त की रात अपने मित्र कुमार अपूर्वा के साथ कार से मां को रेलवे स्टेशन छोड़ कर अपने आवास लौट रहा था. इस क्रम में वह सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट के एक अंडा दुकान पर रुका. वहां कुछ लड़के नशे में धुत्त खड़े थे. जब उन्हें साइड हटने को कहा, तो युवकों ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी. इसमें विवेक का सिर फट गया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके दोस्त का हाथ टूट गया. बेरहमी से मारपीट करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. गंभीर स्थिति में दोनों को आठ अगस्त को बीजीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सीटी स्कैन की रिपोर्ट में पता चला कि विवेक के सिर में गंभीर चोट है. खून का थक्का जम गया है. सिर के पिछले हिस्से की हड्डी भी टूट गयी है. इसके बाद विवेक को रांची रेफर कर दिया गया. विवेक का रांची में न्यूरो सर्जन की निगरानी में इलाज चल रहा है. सेक्टर चार पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद नौ अगस्त को बीजीएच में विवेक का बयान कलमबद्ध किया था. इसके आधार पर पिलगड़िया खटाल में रहने वाले छोटू यादव, सुमित यादव, सूर्या यादव, आयुष यादव व पांच अज्ञात को जानलेवा हमले का आरोपी बनाते हुए कांड संख्या 83/25 में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड दर्ज होने के 38 दिन बाद भी जानलेवा हमले के सभी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं.

कोट

इंज्यूरी रिपोर्ट व पर्यवेक्षण रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही हासिल हुआ है. आरोपियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा.

– सुनील मनोहर, अनुसंधानकर्ता, सेक्टर चार थानासभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

– आलोक रंजन, सिटी डीएसपी, बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel