12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सीसीएल कर्मियों की मांगों को लेकर वार्ता

Bokaro News : सीसीएल कथारा वाशरी के कर्मियों की मांगों को लेकर प्रबंधन और जमसं शाखा कमेटी की वार्ता हुई.

कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी के कर्मियों की सात सूत्री मांगों को लेकर रविवार को पीओ कार्यालय स्थित सभागार में प्रबंधन और जमसं शाखा कमेटी की वार्ता हुई. संघ की ओर से रेलवे साइडिंग यार्ड में आरएलबी लोडिंग प्वाइंट से मेन यार्ड तक झाड़ियाें की सफाई करने, रेलवे क्रॉसिंग पर तीनों पाली में गेट मैन की ड्यूटी देने, रेलवे पुल से रेलवे क्रॉसिंग तक रोशनी की व्यवस्था, कर्मियों को रेन कोट देने, वर्षों से कार्यरत कर्मियों को पदोन्नति देने आदि मांगें रखी गयी. प्रबंधन द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर इस पर पहल करवाने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमोद प्रसाद, शाखा सचिव चेतलाल महतो, शाखा अध्यक्ष धनेश्वर यादव, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, सचिव कन्हैया राम, जीएम यूनिट शाखा सचिव दीपक रंजन, रीजनल स्टोर शाखा अध्यक्ष नर बहादुर, सचिव मनीष अंबष्ट, हेमलाल यादव, दशरथ यादव और प्रबंधन की ओर से पीओ अमरेंद्र कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, मो फिरोज आदि थे.

पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करे सीसीएल प्रबंधन : टीनू

जनता मजदूर संघ के बीएंडके क्षेत्रीय सचिव व जिप सदस्य टीनू सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सीसीएल प्रबंधन के करगली फिल्टर प्लांट से बोकारो कोलियरी की 90 फीसदी आवासीय कॉलोनी में कई वर्षों से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसमें गांधीनगर, तीन नंबर, कश्मीर कॉलोनी, कुरपनिया, संडे बाजार, फ्राइडे बाजार, चार नंबर आदि क्षेत्र शामिल हैं. प्रबंधन द्वारा कई आवासीय कॉलोनियों में डीप बोरिंग करायी गयी है, लेकिन इससे स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है. अक्सर सबमरसेबल पंप में खराबी आने के कारण परेशानी होती है. करगली फिल्टर प्लांट से आवासीय कॉलोनियों तक बिछाये गये पाइप पांच-छह दशक पुराने हैं और कई जगह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सीसीएल प्रबंधन को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास करने की जरूरत है फिलहाल में झारखंड सरकार की मेघा जलापूर्ति योजना से पानी मिल रहा है, परंतु वह पर्याप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel