12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बिरसा मुंडा की जयंती पर निकाली झांकी

Bokaro News : बिरसा मुंडा की जयंती पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संडे बाजार की ओर से प्रभात फेरी और झांकी निकाली गयी.

बिरसा मुंडा की जयंती पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संडे बाजार की ओर से प्रभात फेरी और झांकी निकाली गयी. इसमें कई छात्र बिरसा मुंडा सहित झारखंडी संस्कृति से जुड़े वेशभूषा में शामिल हुए. प्रधानाध्यापक लक्ष्मण ठाकुर ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद झारखंड का काफी विकास हुआ है.

भाजपा प्रखंड कमेटी की ओर से तीन नंबर बिरसा चौक में कार्यक्रम किया गया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, आजसू नेता वीरू हरि, रामजीत कोल, अनिल तुरी, ललन कुमार, रणजीत कुमार, रीतु कुमारी, ममता देवी आदि ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

भाकपा माले की ओर से चलकरी में कार्यक्रम का आयोजन कर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि बिरसा मुंडा का उलगुलान जंगल और जमीन पर कंपनी राज थोपने के खिलाफ था. मौके पर पंचानन मंडल, दुर्गा सिंह, भुवनेश्वर गिरि, ज्ञान सिंह, लखन लाल नायक, नागेश्वर गिरि, शंकर मांझी, छोटू मांझी, प्रवीण ठाकुर, खुबलाल नायक, माधो प्रसाद मंडल, दीनू गंझू, फुलेंद्र रविदास, गणेश नायक, राज लक्ष्मी कुमारी, गीता देवी, नूनिबला देवी आदि थे.

सांध्यकालीन डिग्री कॉलेज में समारोह आयोजित

बोकारो थर्मल स्थित संध्याकालीन डिग्री कॉलेज में प्राचार्य, शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. प्राचार्य गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह ने उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में प्रो डॉ अजय दत्ता, प्रो मंजू कुमारी, विपुल कुमार, अमित कुमार रंजन, ऋषु कुमारी, सुनीता शास्त्री, पुतुल सिंह, सरिता देवी, सबिता शर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel