अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद्र व उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह के देखरेख में लेप्रोस्कोपी विधि से सर्जरी की गयी. सर्जरी करनेवाली टीम में सर्जन डॉ निशांत कुमार, निश्चेतक डॉ सौरव सांख्यान, ओटी असिस्टेंट रंजीत कुमार, ओटी असिस्टेंट शमीम अख्तर, कुमार सत्यम, जीएनएम निर्मला कुमारी, जीएनएम विनिता गुडिया, सहायक अब्दुल सुकुर, जितेंद्र नारायण महतो शामिल थे.
सीएस ने बांटी
मिठाई
सीएस डॉ प्रसाद ने खुशी में सदर अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मिठाई बांटी. आमलोगों को बताया कि फिलहाल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू की गयी है. आमलोगों के लिए भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा. इससे न केवल लोगों के हजारों रूपये बचेंगे, बल्कि बडे ऑपरेशन की परेशानी से बचाव होगा. उपाधीक्षक डॉ सिंह ने बताया कि फुसरो निवासी प्रीति कुमारी पेट दर्द की शिकायत से परेशान थी. आर्थिक समस्या को लेकर कई अस्पतालों का चक्कर लगाया. सदर प्रबंधन से संपर्क किया. जांच-पडताल में जीबी स्टोन निकला. इसके बाद डॉ निशांत व डॉ सौरव की टीम ने लेप्रोस्कोपिक विधि से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. यह पल खुशी का क्षण है.
डॉ निशांत व डॉ सौरव की टीम ने की हैै सर्जरी
बोकारो के सरकारी अस्पताल के इतिहास में पहली बार सफलतापूर्वक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ निशांत व डॉ सौरव की टीम ने किया है. यह आयुष्मान भारत योजना से जुडे मरीज को प्रदान किया गया है. आगे आनेवाले समय में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का लाभ आम जनता को भी मिलेगा. हजारों रूपये की आर्थिक बचत होगी. – डॉ अभय भूषण प्रसाद, सिविल सर्जन, बोकारो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

