ललपनिया. जन जागरण अभियान के तहत बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक शनिवार की रात को पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ गांव पहुंचे और जन चौपाल लगाया. कहा कि कब तक झुमरा पहाड़ क्षेत्र के लोगों को 110 किमी की दूरी तय कर जिला मुख्यालय, बोकारो जाना पड़ेगा. बेरमो जिला बन जाये तो 50 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी. बेरमो को जिला सरकार को बनाना ही होगा. गांव के लोगो ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि मांग पूरी हुई तो बहुत सहूलियत होगी. मुखिया राजेश रजवार ने आंदोलन का समर्थन किया. श्री नायक रविवार को बड़कीसिधावारा पंचायत भी गये. यहां के मुखिया रितलाल महतो ने भी आंदोलन का समर्थन किया और सहयोग करने की बात कही. मौके पर पंसस रेणूका देवी, विगलाल महतो, मोहनलाल महतो, सूरज कुमार ,जगरनाथ करमाली, कामेश्वर महतो, झरी मांझी पसस लखेन्द्र महतो, सहदेव रविदास, जगेश्वर महतो, महेंद्र महतो, कामेश्वर महतो, जीवलाल महतो, निर्मल महतो, कार्तिक महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

