फुसरो, जैक मैट्रिक परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, न्यू सिलेक्टेड ढोरी के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. एक सौ विद्यार्थियों में से 66 प्रथम और 31 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. सुहाना खातून 90.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी. उपल टुडू ने 89.4, नेहा कुमारी ने 89.2, शिवम कुमार ने 88 तथा नंदनी कुमारी 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार महतो, शिक्षक कुमार त्रिशूल पाणी, हेमंत कुमार तांती, मनोज कुमार दास, सुखदेव रजवार, चंदन कुमार, जगरनाथ महतो, अमित कुमार दास, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, अंबुज कुमार महतो ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी. दुगदा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दुगदा बस्ती के सभी विद्यार्थी सफल रहे. स्कूल टाॅपर रहे राहुल पांडेय ने जिला टॉप टेन में भी जगह बनायी. स्कूल में पूजा कुमारी 457 अंक प्राप्त कर द्वितीय, आर्यन रवानी 452 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे. प्रिंस केवट, आनंद साव, निखिल कुमार, विनय सिंह, शुभम यादव, आकाश कुमार, बबलू सिंह भी स्कूल टॉप टेन में शामिल रहे. प्रधानाचार्य राजकुमार प्रसाद व प्रभारी प्रधानाचार्य महावीर कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई दी. कथारा. आदर्श कन्या उवि, कथारा की 103 छात्राओं में से 31 प्रथम, 58 द्वितीय और आठ तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं. रूही परवीन 85.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही. प्रधानाध्यापिका अनुपमा कुमारी, विद्यालय सचिव राजेश शर्मा, शिक्षिका कमल कांति सिंह, दिप्ती कुमारी, खुशबू कुमारी आदि ने सफल छात्राओं को बधाई दी. महुआटांड़. उत्क्रमित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, तिरला के 103 परीक्षार्थियों में से 57 ने प्रथम और 38 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में सफलता पायी. 90 प्रतिशत अंकों के साथ नमिता कुमारी स्कूल टॉपर बनीं. कंचन कुमारी 87.40 और मनंत कुमार 86.40 प्रतिशत अंक के साथ सेकेंड और थर्ड टॉपर रहे. बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है