महुआटांड़. डीएवी पब्लिक स्कूल, ललपनिया में बुधवार को सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सफल सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने कहा कि यज्ञसेनी ने 10वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्टेट सेकेंड टॉपर और जिले की संयुक्त टॉपर बनीं है. यज्ञसेनी की इस सफलता ने डीएवी ललपनिया को एक नया मुकाम दिया है. यह परीक्षा परिणाम 35 वर्षों में सबसे शानदार है. उन्होंने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्धता जतायी.
डीएवी स्वांग में प्रतिभाओं को किया गया सम्मानितगोमिया. डीएवी स्कूल, स्वांग में बुधवार को पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. एलकेजी से 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षा में टॉप थ्री रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार व उनकी पत्नी थे. सबसे पहले सीबीएसइ 12वीं और 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. समारोह में प्राचार्या डी बनर्जी, शिक्षक वीके राय, राकेश कुमार, निर्मल बेहुरा, आरके अग्रवाल, अंजू कुमारी, एमके झा, बीसी बेहरा, राकेश कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह, सत्येंद्र राय आदि थे.
मारवाड़ी युवा मंच ने बच्चों को दी शाबासी
फुसरो. मारवाड़ी युवा मंच, बेरमो शाखा की ओर से सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के बच्चों को उनके घर जाकर बुधवार को सम्मानित किया गया. मंच के सदस्य राजू खेमका की पुत्री स्वाति खेमका को 12वीं में 88 प्रतिशत और अंजलि खेमका को 10वीं में 84 प्रतिशत, विकास मित्तल के पुत्र आदर्श मित्तल को 10वीं में 92 प्रतिशत, सूरज मित्तल की पुत्री आरुषि मित्तल को 75 प्रतिशत, पंकज मित्तल के पुत्र अध्ययन मित्तल को 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. मौके पर मंच के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, राजू खेमका, विकास मित्तल, टिंकेश गोयल, प्रवीण अग्रवाल, पंकज मित्तल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है