पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय अंगवाली की प्रभारी प्रधानाध्यापिका निभा आईंद के खिलाफ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके खिलाफ नारे भी लगाये. कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिक्षकों व विद्यार्थियों का मानसिक उत्पीड़न करती हैं और धमकी देती हैं. भ्रष्टाचार व विद्यालय की व्यवस्था को ध्वस्त करने समेत कई अन्य आरोप भी लगाये और कार्रवाई की मांग की.
मुख्यमंत्री से की गयी है शिकायत
बताया गया कि मुखिया सहित करीब 92 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा गया था. इसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने 20 नवंबर को प्रभारी प्रधानाध्यापिका को पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर अपना पक्ष कार्यालय में रखने को कहा था. अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने कहा कि इसकी जानकारी बेरमो विधायक, पेटरवार सीओ समेत कई उच्च अधिकारियों को दी गयी है. इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापिका का पक्ष जानने के लिए उन्हें कई बार कॉल किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

