गोमिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत खम्हरा पंचायत क्षेत्र के कोनार नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान डूबने से छात्र रविंशन कुमार यादव (15 वर्ष) की मौत हो गयी. वह पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में 10वीं का छात्र था. दोस्तों के साथ नदी नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. आसपास में नहा रहे लोगों ने खोजबीन कर डूबे हुए छात्र को पानी से बाहर निकाला. बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, अवर निरीक्षक अभिषेक किशोर व गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और छात्र को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविंशन के पिता सीताराम यादव मुंबई में टैक्सी चलाते हैं. रविंशन अपनी मां व छोटे भाई के साथ आइइएल कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. मूल रूप से विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खरपिटो गांव का रहने वाला था. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. गोमिया के जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, पूर्व उप मुखिया विकास जैन आदि भी अस्पताल पहुंचे. बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. बीडीओ व सीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है