फुसरो नगर परिषद अंतर्गत फुसरो वेस्ट मैनेजमेंट के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों और वाहन चालकों द्वारा बुधवार से शुरू की गयी हड़ताल गुरुवार की शाम को वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. वार्ता में फुसरो नप प्रशासक राजीव रंजन, पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने 15 दिसंबर तक बकाया वेतन और जल्द ही एरियर भुगतान कराने का भरोसा दिया. श्री रंजन ने वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी से बात भी की. मौके पर सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, फुसरो वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के इंचार्ज ऋषितोश कुमार, नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, शंकर राम, देवोजीत कुमार, सफाई कर्मी सेवक राम, सन्नी घांसी, विक्की कुमार, राहुल कुमार, सगीर अंसारी, गौरीशंकर राम, सुखदेव कुमार, ओम सागर, अरुण कुमार, कृष्णा यादव, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे.
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन रही जारी
आउटसोर्सिंग कर्मचारी एकता संघ के बैनर तले बेरमो सीएचसी के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मियों ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे रहे. कहा कि सरकार हमलोगों के साथ भेदभाव कर रही है. जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होगा तथा अन्य मांगों पर सहमति नहीं बनेगी, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर पीतांबर महतो, रवि कुमार रविदास, भोला दास, अजय कुमार महली, रूपलाल कुमार महतो, राकेश प्रसाद गुप्ता, सोहन रविदास, नरेश रजक, महिमा पॉल, अंजू कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी, शकुंतला देवी, मदन कुमार महतो, बबनी कुमारी, राहुल रविदास, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

