Bokaro news : कसमार प्रखंड के मंजूरा सपाहीटांड़ मैदान में एनडीए परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को खेले गये फाइनल मैच में हिसीम की टीम ने लौधकियारी की टीम को 2-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं अन्य तिथियां ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरित किया. जहां विजेता टीम हिसीम को 11 हजार की नकद राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया, वहीं उपविजेता टीम लौधकियारी को नौ हजार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम मुरहुलसूदी व मंजुरा की टीम को दो हजार की नकद राशि व पुरस्कार देकर खिलाड़ियो देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फाइनल के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अंतिम दिन के खेल महोत्सव का शुभारंभ किया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डॉ लंबोदर ने कहा कि यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा शक्ति, एकता और प्रतिभा का उत्सव है. सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्राम स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर तक खेल की प्रतिभाओं को पहचानना और प्रोत्साहित करना है. यह कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ जीतने या हारने का माध्यम नहीं, बल्कि यह स्वास्थ्य, सौहार्द और आत्मविश्वास का प्रतीक है. संचालन भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बाणेश्वर महतो ने किया. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष सचिन कुमार महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद महतो,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र नाथ महतो, सचिव उमेश कुमार महतो, भाजपा जिला कमेटी के तुलसीदास जायसवाल, यदुनंदन जायसवाल, महानंद महतो, धनलाल कपरदार, कैलाश प्रजापति, शिशुपाल महतो, इंद्रनाथ पांडेय, अखिलेश्वर महतो, करण ओहदार, मधुसूदन झा, मनोज कुमार महतो, विनोद महतो, चंदन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

