बोकारो उपायुक्त के मार्गदर्शन व अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 17 शिव शक्ति कॉलोनी में जल कर एवं अवैध जल संयोजन की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया गया .निरीक्षण के दौरान कई घरों में जल संयोजन से संबंधित अनियमितताएँ पाई गई. चार घरों में नल से मोटर लगाकर जल का दोहन किए जाने की पुष्टि हुई, जिस कारण निगम दल द्वारा चारो मोटर मौके पर ही जब्त किया गया. संबंधित घरों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

