ललपनिया/महुआटांड़, पेंशनधारियों का सामाजिक अंकेक्षण 25 से 27 नवंबर तक किया जाना है. इसको लेकर मंगलवार को गोमिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मुखियाओं, वार्ड सदस्यों और संबंधित कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित हुई. ऑडिट टीम की रूबी कुमारी ने आवश्यक जानकारी दी. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि केंद्र की पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा.
पंचायतों में लगेगा शिविर
25 नवंबर को बड़कीपुन्नू, बड़की सिधावारा, बड़की चिदरी, बारीडारी, चतरोचट्टी, चुट्टे, धवैया, गोमिया, हजारी, ललपनिया, 26 नवंबर को होसिर पूर्वी, पश्चिमी, झिरके, कंडेर, कर्रीखुर्द, खम्हरा, कोदवाटांड़, कुंदा, लोधी तथा 27 नवंबर को हुरलुंग, बांध, महुआटांड़, पचमो, पलिहारी गुरूडीह, साड़म पूर्वी, ससबेड़ा पूर्वी, स्वांग उत्तरी, दक्षिणी, टीकाहारा, तिलैया, तुलबुल, सियारी, सरहचिया और कथारा पंचायत के पंचायत सचिवालयों में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर शिविर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

