बोकारो थर्मल पावर प्लांट (बीटीपीएस) के तीन सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मियों को शनिवार को प्रबंधन की ओर से समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के सभागार में आयोजित समारोह में एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने इनके सुखमय भविष्य की कामना की. सेवानिवृत्त कर्मियों में स्टोर के मिथिलेश कुमार चौधरी, सीएंडआइ के शिव कुमार पासवान, इएस वन के खलासी केदार चौधरी शामिल हैं. मौके पर डीजीएम कालीचरण शर्मा, एचआर के प्रबंधक सुनील कुमार, एओ शिव कुमार ओझा, सूरज तिवारी सहित सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन मौजूद थे. चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट (सीटीपीएस) के सहायक नियंत्रक अजय प्रसाद, तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार सिंह व राम कलश पासवान शनिवार को सेवानिवृत्त हुए. प्लांट के सभागार में समारोह आयोजित कर इन्हें विदाई दी गयी. वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, एकाउंट्स डिपार्टमेंट के एलपी गुप्ता, उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन, सिविल विभाग के कंचन टोप्पो आदि ने शॉल ओढ़ा कर व उपहार देकर इन्हें सम्मानित किया. श्री शर्मा ने इनके सुखमय भविष्य की कामना की. मौके पर सत्येंद्र कुमार, राजकुमार चौधरी, राजीव तिवारी, प्रमोद पाठक आदि उपस्थित थे.
बीडीए कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर को किया गया सम्मानित
बीडीए कॉलेज पिछरी के सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर गृह विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डेजी सिंह को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. प्रभारी प्राचार्य प्रो असित कुमार घोषाल सहित शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि प्रो सिंह का योगदान काफी सराहनीय रहा है. शिक्षक कभी भी अपने कर्तव्य से सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. आशा करता हूं कि जहां भी रहे, शिक्षण कार्य करते रहे. मौके पर प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, प्रो केतकी सिन्हा, डॉ विनय कुमार सिन्हा, प्रो आशीष कुमार, प्रो विजय कुमार पांडेय, प्रो दाऊद अंसारी, प्रो एएम अंसारी, प्रो बासुदेव रविदास, डॉ पंकज कुमार जोरियार, प्रो सुकुंडा कुजूर, डॉ राजेश कुमार सिंह, कर्मी हर्षित बरनवाल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

