गांधीनगर, जरीडीह बाजार स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में शुक्रवार की शाम को तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह पहुंचे. इनका स्वागत बेरमो गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से जुड़े आठों गुरुद्वारा की कमेटियों द्वारा सरोपा भेंट कर किया गया. श्री पटना तख्त साहिब से निकाली गयी जागृति यात्रा का 19 सितंबर को बेरमो में हुए स्वागत व सेवा के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह, बोकारो थर्मल के बक्शी सिंह, केंद्रीय कमेटी बेरमो के जत्थेदार तरसेम सिंह, करगली के जोगा सिंह, जरीडीह बाजार के हरभजन सिंह, लोचन सिंह, राजा सिंह, लकी सिंह, संडे बाजार के कमल सिंह, गोमिया के सरदार इंद्रजीत सिंह, चंद्रपुरा के शैलेंद्र सिंह, कथारा के निशान सिंह, जारंगडीह के सरदूल सिंह को इंद्रजीत सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
23 नवंबर को आनंदपुर साहिब पहुंचेगी जागृति यात्रा
उन्होंने कहा कि जागृति यात्रा 23 नवंबर को आनंदपुर साहिब पहुंचेगी. गुरु तेग बहादुर का 350वां शहादत दिवस पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. धर्म के नियम व मर्यादा का पालन सभी करें. लोगों को अपने गुरुओं की बातों को माननी चाहिए. मौके पर सरदार बलबीर सिंह, रवींद्र सिंह,, अनिल सिंह, रणजीत सिंह, बिन्नी सिंह, जिम्मी सिंह, जैकी सिंह, कुलवंत सिंह, धर्म सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

