18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ढोरी माता के वार्षिक समारोह को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा

Bokaro News : हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु हुए शामिल

Bokaro News : बोकारो जिले के बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह स्थित ढोरी माता के वार्षिक महोत्सव के दौरान शनिवार को ढोरी माता की भव्य शोभा यात्रा ढोरी माता तीर्थालय से निकाली गयी. नेतृत्व हजारीबाग के धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो डीडी कर रहे थे. इसके अलावा सेवा दल के साथी भी मौजूद थे. हजारों की संख्या में श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा ढोरी माता तीर्थालय से निकल कर जारंगडीह परियोजना के उत्खनन विभाग के मुख्य द्वार तक गयी. फिर वहां से पुनः यात्रा तीर्थालय पंहुचीं. जहां लोगों ने ढोरी माता का दर्शन कर मन्नत मांगी. यहां श्रद्धालुओं ने तीर्थालय में आकर पूजा-अर्चना की. साथ ही पल्ली पुरोहित ने मिस्सा पूजा व प्रार्थना करायी, शोभा यात्रा में माईकल लकड़ा, फादर प्रदीप टोप्पो, नोर्बट लकड़ा के साथ पुरोहित, सिस्टर, प्रबंध समिति के लोग शामिल थे. शोभा यात्रा के बाद मोमबत्ती व अगरबत्त जलाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. साथ ही माता मरियम के आदर में मिस्सा पूजा व प्रतिमा दर्शन हुआ. वार्षिक समारोह में बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

श्रद्धालुओं से पटा ढोरी माता तीर्थालय :

वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर ढोरी माता तीर्थालय श्रद्धालुओं से पट गया है. तीर्थालय प्रबंध समिति भक्तों के लिए मिस्सा पूजा एवं ठहरने की व्यवस्था में जुटी है. वार्षिक समारोह को लेकर ढोरी माता तीर्थालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. चर्च मैदान में बड़ा पंडाल बनाया गया है. पूरे जारंगडीह बाजार की रौनक बढ़ गयी है. ढोरी माता का वार्षिकोत्सव समारोह 17 अक्तूबर को झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ था. रोजाना मिस्सा पूजा, नोविनो प्रार्थना, प्रतिमा दर्शन,पाप स्वीकार आदि कार्यक्रम चल रहे हैं. रविवार को प्रात: 10 बजे से समारोही मिस्सा पूजा के साथ वार्षिकोत्सव समारोह का समापन होगा. वार्षिकोत्सव समारोह के समारोही मिस्सा पूजा में मुख्य अतिथि मुख्य याजक के रूप में गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष लिनुस पिंगल एक्का डी डी तथा सह याजक हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो डी डी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel