फुसरो. ढोरी बस्ती सौतारडीह स्थित स्व प्रकट बाबा गणपति धाम में गणेश चतुर्थी के अवसर पर रविवार से सात दिवसीय श्री श्री शिव शक्ति महायज्ञ व 32वां वार्षिक गणेश मेला कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इससे पूर्व मंदिर परिसर में यज्ञाचार्य हीरालाल शास्त्री व अन्य आचार्यों ने श्रद्धालुओं को पूजा करायी. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह व भाजपा नेता विक्रम पांडेय ने महिलाएं के सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा शुरू करायी.
गूंजा जय श्रीराम, जय हनुमान
कलश यात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी शामिल थी. जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा. मुख्य यजमान विक्रांत शर्मा व उनकी पत्नी किरण देवी और आकाश कर्मकार व उनकी पत्नी पूजा कर्मकार थे. कलश यात्रा ढोरी बस्ती, राम रतन हाई स्कूल, रहीमगंज, रानीबाग, फुसरो बाजार, नया रोड फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पुल के पास दामोदर नदी तट पहुंची. यज्ञाचार्य व अन्य आचार्यों ने कलशों में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा नया रोड फुसरो, पटेल चौक होते हुए यज्ञ मंडप पहुंची और कलशों को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में युवा व्यवसायी संघ फुसरो अध्यक्ष बैभव चौरसिया, पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश ठाकुर, भरत वर्मा, दिनेश सिंह, श्रीकांत सिंह यादव, अरुण रवि, धनेश्वर महतो, देवनारायण विश्वकर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा आदि शामिल थे.
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा के अध्यक्ष की ओर से पेयजल और समाजसेवी ओमप्रकाश राजा की ओर से शरबत की व्यवस्था की गयी थी. श्री राजा ने श्रद्धालुओं का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया. महायज्ञ व मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष गिरिराज गिरि, उपाध्यक्ष यमुना महतो, दीपक गिरि, सचिव चंद्रिका विश्वकर्मा, उप सचिव लालमोहन महतो, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार महतो, उप कोषाध्यक्ष अजय कुमार गिरि, मेला प्रभारी रवि कुमार गिरि, उप मेला प्रभारी सोनू कुमार, संगठन मंत्री विशाल गिरि, बिपीन कुमार महतो, विक्की गिरि के अलावे पुरुषोत्तम कुमार, दिलीप कुमार, सभी संयोजक, सदस्य व ग्रामीण लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है