Bokaro News : बोकारो जिले में रबी फसल मौसम 2025-26 के लिए बीज विनिमय एवं बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत किसानों को प्रमाणित गेहूं एवं सरसों का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया नवंबर से प्रारंभ होगी. यह जानकारी जिला कृषि.पदाधिकारी मो शाहिद ने गोमिया में पत्रकारों को दी. कहा कि कृषि निदेशालय, झारखंड द्वारा बोकारो जिले को 3500 क्विंटल गेहूं बीज तथा 100 क्विंटल सरसों बीज का आवंटन किया गया है. इसके अतिरिक्त 50 क्विंटल चना बीज का भी आवंटन प्राप्त है, आवंटन के विरुद्ध अब तक 2800 क्विंटल गेहूं एवं 55 क्विंटल सरसों बीज की आपूर्ति जिले में हो चुकी है. गेहूं बीज की अधिकृत दर 3975 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों बीज की दर 10290 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, जिस पर 50 प्रतिशत अनुदान लागू होने के पश्चात किसानों को गेहूं बीज मात्र 1987.50 रुपये और सरसों बीज 5145 रुपये प्रति क्विंटल की रियायती दर पर उपलब्ध कराया जायेगा. बीज का वितरण चंद्रा पैक्स चंदनकियारी, होसिर पश्चिम पैक्स गोमिया, कृषि केंद्र पेतरवार, नारायण कृषि केंद्र कसमार, किसान घर चास तथा किसान बीज भंडार चास के माध्यम से किया जायेगा. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा एवं बीटीएम कर्मियों को अपने-अपने स्तर से वितरण की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता न होने पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

