बोकारो, सेक्टर तीन एक नाबालिग 31 मई से लापता है. मामले को लेकर बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में परिवार की महिला ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला कि आवास के समीप एक बाइक व एक स्कूटी से आये दो युवकों द्वारा नाबालिग को ले जाया जा रहा है. उसमें से एक युवक सुदाम चालन है. महिला ने बताया कि नाबालिग को 24 दिसंबर 2022 को सीडब्ल्यूसी से कागजी कार्रवाई के बाद घर लाया गया था. इधर, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. साथ ही महिला द्वारा दिये गये मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जायेगा. केस का जांच अधिकारी जितेश कुमार को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

