Bokaro News : सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय में उत्साह है. सेक्टर-02 गुरुद्वारा में बुधवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुद्वारा के मुख्यद्वार को फूलों व लाइटों से सजाया गया है. शाम में भाई जसवंत सिंह कोलकाता द्वारा विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया जायेगा. सभी श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा में प्रसाद वितरण होगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

