Bokaro News : बेरमो अनुमंडल के एसडीएम मुकेश कुमार मछुवा शनिवार को ललपनिया दौर के क्रम में लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ स्थल पहुंचे. उन्होंने चार व पांच नवंबर को आयोजित होने वाले.दो दिवसीय राजकीय महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया. उनके साथ गोमिया के बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम भी थे. विभागीय स्तर पर चल रही तैयारी से अवगत होकर एसडीएम ने कहा कि राजकीय महोत्सव में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी. समिति के सदस्यों से मुलाकात कर तैयारियों को लेकर बातचीत की. महोत्सव स्थल क्षेत्र में ओएनजीसी बोकारो द्वारा लगायी जा रही सौर लाइट की जानकारी लेकर पहाड़ी मार्ग में भी सौर लाइन लगाने का निर्देश दिया. मौके पर टीटीपीएस के कार्मिक पदाधिकारी सुखदेव महतो, समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सुखराम बेसरा, नकुल हासदा, सुरेश टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

