फुसरो. कोयलांचल में कई दिनों से बढ़ते तापमान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग चिलचिलाती धूप में निकलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन बच्चों को स्कूल से छुट्टी होने पर इस चिलचिलाती धूप में घर आना पड़ता है. फुसरो में तापमान 41-42 डिग्री पर पहुंच गया है.
बोकारो थर्मल में खुले हुए हैं स्कूल
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में भी कई निजी के साथ सरकारी स्कूल खुले हुए हैं. साढ़े 11 बजे स्कूलों में छुट्टी होने के बाद तेज धूप में बच्चों के घर आना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

