Bokaro News : बोकारो में गुलाबी ठंडक दस्तक दे चुकी है. अगले कुछ दिनों में तापमान में और कमी आने की संभावना है. सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर खरीदारी के लिए पैसा तो देती है. लेकिन, बोकारो में अब तक 37,176 बच्चों के खाता में राशि ट्रांसफर नहीं हो पायी है. राज्य सरकार की ओर से पहली से पांचवीं कक्षा तक के हर विद्यार्थी को साल में स्कूल ड्रेस के लिए 600 रुपये दी जाती है. इस राशि से बच्चों को दो सेट पोशाक, जूता-मोजा, बेल्ट-टाई व स्वेटर खरीदना होता है. वहीं, छठी से आठवीं के हर विद्यार्थी को दो सेट पोशाक के लिए 400, स्वेटर के लिए 200 रुपये और जूते-मोजे के लिए 160 रुपये दिये जाते हैं.
सस्ते दर में नहीं मिलते स्टैंडर्ड कपड़े
एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य ने बताया : पहली से 05वीं कक्षा के लिए जो राशि उपलब्ध करायी जाती है, वह बहुत ही कम होता है. चास में दो-तीन दुकान है जहां सस्ता स्वेटर उपलब्ध होता है. लेकिन, इन स्वेटर की क्वालिटी घटिया होती है. इससे ठंड में बचाव संभव नहीं हो पाता. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा की माने तो क्लास 09 से 12 तक के जिला में 45318 विद्यार्थी हैं. इनमें से 39426 बच्चों के खाता में डीबीटी के जरिये पोशाक की राशि भेज दी गयी है. वहीं एडीपीओ उदय सिंह की माने तो जिला में क्लास 01 से 08 तक के 142199 विद्यार्थी हैं. इनमें से 110915 विद्यार्थियों के खाता में पोशाक के लिए डीबीटी के जरिये पैसा भेज दिया गया है. यानी अभी भी 37176 बच्चों के खाता में पोशाक की राशि नहीं भेजी गयी है. जबकि, हर दिन बोकारो जिला के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. विभागीय जानकार की माने तो जिला की ओर से नियम की पूर्ति कर दी गयी है. राज्य स्तर से पोशाक राशि का वितरण होना है. विभागीय सूत्रों की माने तो इस योजना के लिए फिलहाल राशि नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

