Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट माइंस का गुरुवार को परियोजना सेफ्टी बोर्ड टीम के सदस्यों ने निरीक्षण किया एवं कई सुझावों एवं खामियों को प्रबंधन के समक्ष रखा. वे पहले डिपार्टमेंटल फेस में गये, जहां हाइवाल फेस पर बैंच एवं लाइटिंग व्यवस्था की कमी, होल रोड की चौड़ाई कम, एक्सकैवेशन वर्कशॉप के निकट ईएंडएम सेक्शन में 2.3 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में तेल रिसाव होते पाया. बताया गया कि टायर हैंडलर लोडर मशीन का बैट्री टो सिस्टम से चालू किया जाता है, जबकि सेल्फ सिस्टम होनी चाहिए. रेलवे साइडिंग के निकट कोल क्रशर सात नंबर फीडर बेकर में कार्यरत ठेका कर्मियों डी फॉर्म में हाजिरी नहीं बनायी जा रही है. आठ घंटे की जगह पर बारह घंटे काम लिया जाता है. निरीक्षण के पश्चात परियोजना के संबंधित अधिकारियों ने उपरोक्त सुझावों एवं खामियों को अपने स्तर पर जल्द से जल्द पहल करवाने का आश्वासन दिया गया. निरीक्षण के दौरान प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, सेफ्टी पदाधिकारी संतोष कुमार, सिविल ओवरसियर सुजीत कुमार, लक्ष्मण सिंह, रंजू झा, सेफ्टी बोर्ड सदस्यों में सीटू के निजाम अंसारी, सीसीएल सीकेएस के आरपी यादव, हेमलाल पटवा, एटक के शशिभूषण ओहदार, जमसं के अरविंद कुमार ओझा, अजय रविदास, मो रहीम अंसारी, सूरज रविदास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

