फुसरो नगर. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत चपरी पंचायत के मुंगो स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रीश्री 1008 रुद्र यज्ञ और शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ. गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 351 कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं. कलश यात्रा गुंजरडीह, ऊपरबंधा, हेठबेड़ा होते हुए भंडारीदह के पास दामोदर नदी तट पहुंची. यहां यज्ञाचार्य पंकज पांडेय, कपिल देव पांडेय ने कलशों में जल भराया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप लौटी और कलशों को स्थापित किया गया. सुमित पांडेय, छोटू पांडेय, सूरज पांडेय व शंकर पांडेय द्वारा मंडप प्रवेश, बेदी पूजन, पंचांग पूजन, अग्नि प्रवेश और शाम में आरती आदि अनुष्ठान कराये गये. मुख्य यजमान के रूप में गौरी शंकर महतो व महावीर महतो पत्नी के साथ हैं. कलश यात्रा में पूर्व मंत्री बेबी देवी, नावाडीह प्रमुख पूनम देवी के अलावा डॉ बानेश्वर महतो, लालजी मिश्रा, चमन महतो, जितेंद्र महतो, नीलकंठ महतो, प्रदीप महतो, पवन मिश्रा, गुरुचरण महतो, लोकनाथ महतो, पीयुष, सुमित, नीरज आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

