फुसरो, भाकपा का आठवां जिला स्तरीय सम्मेलन शुक्रवार को फुसरो स्थित राजशाही भवन में हुआ. अध्यक्षता सरजू गोस्वामी ने की. पूर्व मुखिया अनंतलाल महतो ने झंडाेत्तोलन किया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सम्मेलन की सूचना नहीं मिलने पर कुछ कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके कारण सम्मेलन कुछ देर के लिए रुक गया. बाद में फिर से सम्मेलन की शुरुआत हुई. अध्यक्षता शंकर मांझी, प्रह्लाद महली, जवाहरलाल यादव, अब्दुल्लाह अंसारी व रशीद अंसारी की मंडली ने की. सुजीत कुमार घोष ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिस पर सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से गणेश महतो को जिला सचिव बनाया गया. 31 सदस्य कमेटी भी गठन की गयी. पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि भाकपा हमेशा से पूंजीवाद का विरोध करती रही है. केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को लूट की छूट दे रखी है. जात-पात के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है. रोजगार के अभाव में युवा अन्य प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्याओं को सूचीबद्ध करें और आंदोलन की रूपरेखा तय करें. 24 अगस्त से तीन दिवसीय सम्मेलन रांची में होगा, जिसमें वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन पर आगे की रणनीति तय की जायेगी. श्री घोष ने कहा कि जनता महंगाई का दंश झेल रही है और युवा बेरोजगार हैं. मजदूर वर्ग और आमजनों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं. जिला सचिव गणेश महतो ने कहा कि जब भी मजदूरों के अधिकारों पर हमला हुआ है, पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है. मौके पर पीके पांडेय, राजेंद्र यादव, नुनुचंद महतो, चंद्रमा सिंह, इब्राहिम रजा, सियाराम शर्मा, सुशील पासवान, चेतलाल महतो, मणिलाल महतो, बैजनाथ महतो, सिराजुद्दीन, हीरालाल रमन, अमरू महतो आदि मौजूद थे.
हंगामा करने वालों को किया गया निष्कासित
गणेश महतो ने कहा कि कुछ लोगों का तीन से चार वर्षों से पार्टी का नवीनीकरण नहीं कराया है. वैसे लोगों को सम्मेलन का सूचना नहीं दी गयी है. हंगामा करने वाले पंचानन महतो, अजीत महतो, अनवर रफी, समीर कुमार, मौजीलाल महतो, इफ्तेखार महमूद आदि को छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.11 में से आठ अंचल कमेटियों को नहीं दी गयी सूचना : इफ्तेखार
भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने बयान जारी कर कहा कि जिला के 11 में से आठ अंचल कमेटियों को जिला सम्मेलन की सूचना नहीं दी गयी थी. गोमिया, पेटरवार, चलकारी, चंद्रपुरा, बालीडीह, चास अंचल और बोकारो नगर लोकल कमेटी के सचिव ने बताया कि अंचलों की भागीदारी बिना सुनिश्चित किये 20- 25 लोगों ने फर्जी जिला सम्मेलन करने का प्रयास किया, जिसे विफल कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

