आरएसएस के सौ वर्ष पूरे होने पर अखिल भारतीय योजना के तहत रविवार को फुसरो में हिंदू जागरूकता अभियान चलाया गया. संघ के स्वयंसेवकों ने नगर संघ चालक प्रदीप भारती के नेतृत्व में पटेल चौक, शास्त्री नगर, बाटागली, नया रोड, सिंह नगर, करगली बाजार आदि के घर-घर जाकर लोगों को हिंदू सनातन धर्म के प्रति जागरूक किया. श्री भारती ने कहा कि ऊंच-नीच, छुआछूत, धर्म परिवर्तन, लव जिहाद पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अपने बच्चों को संस्कारवान बनाये. परिवार संस्कारित होगा, तभी समाज संस्कारित होगा एवं हमारा देश मजबूत होगा. सनातन धर्म में किसी भी प्रकार की छुआछूत नहीं है. दूसरे धर्म द्वारा दुष्प्रचारित कर सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा, संघ बस्ती प्रमुख जितेंद्र वर्मा, डॉ परशुराम महतो, अशोक केशरी, शंकर भदानी, संदीप बरनवाल, आशुतोष सिंह, पंकज पांडेय, प्रवीण बरनवाल, प्रभात गुप्ता, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

