Bokaro News : आरपीएफ पोस्ट बोकारो ने ऑपरेशन ‘ नन्हे फरिश्ते’ के तहत यूपी के बदायूं निवासी 10 वर्षीया एक किशोरी को बचाकर चाइल्ड लाइन बोकारो को सौंप दिया. आरपीएफ ओसी संतोष सिंह ने बताया कि सोमवार को आरपीएफ पोस्ट बोकारो के सीटी देवेंद्र कुमार के साथ एचसी राम लोहार ने टाटा से बीकेएससी जाने वाली ट्रेन (संख्या 18104) में ट्रेन एस्कॉर्टिंग ड्यूटी की. ट्रेन पीआरआर स्टेशन से रवाना हुई तो उन्होंने देखा कि एक नाबालिग लड़की ट्रेन में चढ़ी है और उसकी मां प्लेटफॉर्म पर रह गयी है. फिर उन्होंने नाबालिग लड़की को बचाया. कुछ समय बाद पीआरआर स्टेशन और एससीएनएल/एडीए से इस संबंध में मौखिक सूचना मिली. पूछने पर उसने अपनी पहचान बतायी. बीकेएससी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर उसे शिफ्ट अधिकारी एएसआइ परितोष कुमार झा को सौंप दिया गया. श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार को सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद, उक्त बचायी गयी नाबालिग लड़की को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्डलाइन बोकारो को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है