सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर कोलियरी में संचालित रोड सेल को इन दिनों पर्याप्त कोयला नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण कई-कई दिन पर एक-दो ट्रक ही कोयला निकल पा रहा है. रोड सेल से जुड़े डीओ धारकों, ट्रक मालिकों सहित लदाई मजदूरों व सेल कमेटी के लोगों को आर्थिक क्षति हो रही है. सेल कमेटी के कृष्णा निषाद ने मंगलवार को स्वांग वन बी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने को रणनीति बनायी जा रही है. सेल कमेटी के सदस्य उमा सिंह ने कहा कि पीओ, खान प्रबंधक और सेल्स मैनेजर से पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने को गुहार लगायी गयी, लेकिन सार्थक पहल नहीं की जा रही है. बलराम प्रसाद ने बताया कि पिछले ऑफर में महज छह सौ टन कोयला बुक हुआ था, जिसकी वेलिडिटी 14-15 दिसंबर है. लेकिन प्रबंधन के उदासीन रवैये की वजह से अभी भी लगभग डेढ़ सौ टन कोयला उठाव नहीं हुआ है. बार-बार आग्रह करने पर भी प्रबंधन कोयला उपलब्ध नहीं करा रहा है.
प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप
सुमंजय सिंह ने कहा कि गोविंदपुर/ स्वांग कोलियरी में साल और छह माह पहले 600 गाड़ियां चलती थी. लेकिन प्रबंधन और पीओ के उदासीन रवैये की वजह से अब महज 100 से 150 गाड़ियां ही रह गयी हैं. स्वांग गोविंदपुर से प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयला की चोरी हो रही है. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि माह से रोड सेल को प्रबंधन ने बंद कर रखा था. स्वांग के कांटा को भी बंद कर दिया. बेरमो विधायक के दबाव के बाद कोयला का ऑफर भेजा गया, लेकिन प्रबंधन के उदासीन रवैये की वजह से कोयला उठाव में परेशानी हो रही है. ट्रक ऑनर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि कई ट्रक ऑनर के सामने भुखमरी जैसी हालत हो गयी है.
इधर, गोविंदपुर स्वांग के पीओ अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि बेंच बनने में समय लग रहा है. जगह की कमी है, लेकिन एक-दो दिन में सब कुछ ठीक कर लिया जायेगा और कोयला उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

