ललपनिया/महुआटांड़, यूथ सेंटर शहर टोला, खम्हरा के बैनर तले शहर टोला फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को रिमिल स्टार क्लब बनाम जाहेरगढ़ गंडके के बीच खेला गया. निर्धारित समय ने दोनों ही टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया. पेनाल्टी शूट आउट में रिमिल स्टार क्लब विजयी रहा. इसके पहले मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद व सीओ ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया. समापन समारोह में मंत्री श्री प्रसाद, पूर्व विधायक बबीता देवी, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, मुखिया बंटी उरांव ने विजेता एवं उप विजेता टीम को कमेटी द्वारा घोषित इनाम और कप देकर पुरस्कृत किया. मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन से खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है. खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

