सीसीएल के रीजनल अस्पताल करगली के सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ संतोष कुमार को रविवार को अस्पताल परिसर में समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया. चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों ने अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया. चिकित्सकों ने कहा कि डॉ संतोष सफल चिकित्सक के साथ मृदुभाषी और ईमानदार पदाधिकारी हैं. डॉ संतोष ने कहा कि केंद्रीय अस्पताल ढोरी व रीजनल अस्पताल करगली में कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है. बेरमो के लोगों से बहुत प्यार मिला है. कार्यस्थल से जरूर सेवानिवृत्त हुए हैं, पर हमारी जरूरत जब भी लोगों को पड़ेगी, उनके साथ खड़ा रहेंगे. मौके पर केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ संजय कुमार सिन्हा, कथारा एरिया के सीएमओ एमएन राम, डॉ आरएन झा, डॉ केपी साही, डॉ साकेत सौरभ, डॉ अनुराग अनुग्रह कुजूर, डॉ मुकेश रामू दास, डॉ पुनीत कुमार, डॉ अंकित कुमार, डॉ ज्योति प्रेमा रेड्डी, डॉ श्वेता शरण, डॉ निशा टोप्पो, डॉ सुजाता शरण, डॉ शंकर प्रसाद, डॉ गौरव, डॉ सुलेंदू, कार्मिक प्रबंधक सुजाता, डॉ संतोष की पत्नी कुमारी रेणु सहित अस्पताल कर्मी उमाशंकर महतो, धनेश्वर महतो, संजय, फोरमैन गिरि, मो कमरुद्दीन, देवी घोष, कामेश्वर ठाकुर, नागेश्वर, मुकेश कुमार रवि आदि मौजूद थे.
सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी को दी गयी विदाई
सीसीएल कथारा कोलियरी के बेस वर्कशॉप के क्रेन ऑपरेटर गणेश गोप को सेवानिवृत्त होने पर रविवार को विभागीय कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. वरीय अभियंता आकाश कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें सम्मानित किया और उपहार में बैग, वस्त्र, छाता आदि दिये. श्री कुमार ने श्री गोप की सराहना की. मौके पर राकोमसं शाखा सचिव मो फारुक, जमसं शाखा अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, समीर आलम, नारायण केवट, अनवर हुसैन, मदन गोप, प्रदीप रवानी, विजय कुमार, चरकू सिंह, बहादुर कहार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

