सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओसी एक्सकैवेशन वर्कशॉप के पांच सेवानिवृत्त कर्मियों को मंगलवार को विभागीय स्तर पर समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया. पीओ पीके सेन गुप्ता, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, पीइ एससी मांझी, सहायक अभियंता लोकेश लोहार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने सेवानिवृत्त राम दिनेश प्रसाद, रमेश राम, अनिल शर्मा, जोलेश्वर मांझी व बालेमा को माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उपहार में ट्रॉली बैग, टॉर्च, घड़ी, वस्त्र, छाता आदि दिये. पीओ ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की कमी हमेशा महसूस होगी. मौके पर अजय रविदास, बसंत ओझा, संजय राम, जितेंद्र पासवान, रामाधार विश्वकर्मा, मन्नू मांझी, जाहिद आलम, असनुल हौदा, मुकेश महली, शुरू मुंडा, शंकर चक्रवर्ती, नेमचंद मंडल, कन्हैया राम, सुनील हाड़ी, राजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.
करगली फिल्टर प्लांट परिसर में भी हुआ समारोह
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली फिल्टर प्लांट में मंगलवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त वेल्डर पितांबर सतनामी को सम्मानित किया और विदाई दी. समारोह की अध्यक्षता मैनेजर (इएंडएम) उत्कर्ष बक्शी व संचालन राजकुमार ठाकुर ने किया. श्री बक्शी ने सुखमय भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखें. मौके पर फोरमैन मो हसनैन अहमद, एसके सिन्हा, राजेश नायक, सुनील सिंह, सेलवेन राज, उद्देश्वर सिंह, धीरन नायक, महेंद्र नायक, गोपाल, खिरोधर हजाम, लक्ष्मण ठाकुर, अर्जुन, रामप्रसाद, जय बहादूर, संजय सिंह, सीताराम, दुधेश्वर नोनिया, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

