नवंबर 1949 को भारतीय संविधान अपनाने के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले संविधान दिवस पर बुधवार को बेरमो में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रमों में जनतंत्र के सामने उत्पन्न चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में संविधान के मूल्य व प्रासंगिकता पर चर्चा हुई. सभी आयोजनों से विमर्श के लिए एक वातावरण निर्मित हुआ. इस दौरान अनुभवी व विद्वान वक्ताओं ने कैबिनेट मिशन के तहत संविधान सभा के गठन के साथ उसकी विभिन्न समितियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. जनतंत्र के भविष्य और उसकी रक्षा के लिए संविधान के मूल्यों का सम्मान जरूरी बताया.तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों ने संविधान की शपथ ली. मौके पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव रश्मि अग्रवाल, जिला जज प्रथम फहीम किरमानी, कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला, राज कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे. बोकारो थर्मल थाना में प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने पदाधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ दिलायी. बोकारो थर्मल पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के समक्ष एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने सभी इंजीनियरों व अधिकारियों सहित कर्मियों को संविधान की शपथ दिलायी. मौके पर जीएम राजेश विश्वास, डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा, सुरजीत सिंह, संदीप भगत, देव प्रसाद खां, मनीष कुमार चौधरी, शैलेंद्र कुमार, सूरज तिवारी, प्रशांत कुमार आदि थे.
बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय विद्यालय में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ बीआर डे ने कहा कि विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है. दिव्या, स्वाति मलिका कुजूर ने संविधान के महत्व के बारे में बताया.फुसरो में जगह-जगह हुआ कार्यक्रम
फुसरो नगर परिषद कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा आंबेडकर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये. इसके बाद शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया. सिटी मैनेजर अजमल हुसैन व सिटी मिशन मैनेजर सुजीत द्विवेदी ने कहा कि बाबा आंबेडकर ने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान बना कर तैयार किया था. मौके पर राजीव रंजन कुमार, पंकज अग्रहरि, सुजीत कुमार, शंकर कुमार, देवोजीत कुमार, दिव्यांश मिश्रा, मनीषा कुजूर, सपना देवी, मंजू देवी, रवि कुमार, अजमेरी कुमार आदि मौजूद थे. बेरमो थाना परिसर में प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने प्रस्तावना का पाठ पढ़ा और पुलिस पदाधिकारी व जवानों को संविधान की शपथ दिलायी. सीसीएल ढोरी व बीएंडके जीएम ऑफिस में भी संविधान दिवस मनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

