Bokaro News : फुसरो. झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को फुसरो में बेरमो प्रशासन की ओर से बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ के नेतृत्व में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. दौड़ लगा कर लोगों ने सशक्त व समृद्ध झारखंड बनाने का संकल्प लिया. रन फॉर झारखंड बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर फुसरो बैंक मोड़, फुसरो बाजार, रानीबाग, रहिमगंज होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. इसमें बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत सिंह, फुसरो नगर परिषद के प्रशासक राजीव रंजन, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, बीएंडके एसओपी बीएन टुडू सहित मुखिया, सीसीएल अधिकारी, यूनियन नेता, व्यवसायी, शिक्षक, प्रखंड, अंचल व नप कर्मचारियों सहित राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी, रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो, अनपति देवी सरस्वती शिशु मंदिर फुसरो, मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर फुसरो के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं शामिल हुए. स्कूली बच्चे आगे-आगे ढोल नगाड़ा बजाते हुए चल रहे थे. एसडीएम श्री मछुआ ने कहा कि झारखंड वासियों के लिए यह गौरव का क्षण है. आज झारखंड राज्य अपने 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है. झारखंड लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है. बीडीओ श्री कुमार व सीओ श्री सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना में कई लोगों ने अपना प्राण न्योछावर कर दिये. कहा कि इस आयोजनों का उद्देश्य राज्य के सर्वांगीण विकास, सामाजिक एकता एवं जनसहयोग की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है. मौके पर बीपीआरओ मिथिलेश पांडेय, चिकित्सक पदाधिकारी सुजाता मुखर्जी, मुखिया सीमा महतो, कविता सिंह, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष बैभव चौरसिया, रोहित मित्तल, कैलाश ठाकुर, प्राचार्या सुष्मिता सिंह, कार्मिक प्रबंधन पीएन सिंह, पंकज मिश्रा, अमित सिंह, नवीन पांडेय, रजीव रंजन सिंह, पंकज अग्रहरि, प्रकाश कुमार, उमेश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

