Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में गुरुवार को डीवीसी प्रबंधन द्वारा प्रदत्त गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ. सांसद की अनुपस्थिति में उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, मांडू के विधायक तिवारी महतो, भाजपा के वरीय नेता डॉ प्रह्लाद वर्णवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव,आजसू नेत्री यशोदा देवी आदि ने किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गोमिया के पूर्व विधायक एवं मांडू के विधायक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सांसद का आवासीय कार्यालय खुल जाने से क्षेत्र की जनता सीधे सांसद से संवाद कर सकेगी और उनकी समस्याओं का निराकरण भी तेजी से हो पायेगा. कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा अचानक से एनडीए की बैठक आहूत करने के कारण सांसद को दिल्ली जाना पड़ गया है. इसलिए वे कार्यक्रम में नहीं आ सके. समारोह को डॉ वर्णवाल, भरत यादव, विनय सिंह, यशोदा देवी आदि ने भी संबोधित किया. संचालन आजसू के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो और धन्यवाद ज्ञापन गोविंदपुर डी पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा ने दिया. समारोह में भाजपा नेता श्रवण सिंह, विश्वनाथ यादव, प्राण गोपाल सेन, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, जितेंद्र यादव, सीमा देवी, अर्चना सिंह, केपी सिंह, इंदरजीत सिंह, धरम सिंह,बिनोद भाटिया, मुखिया विश्वनाथ महतो, मो फरीद, राजदेव सिंह, मंजूर आलम, रीता देवी, एमके चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
कोलकाता–मदार एक्सप्रेस को झंडी दिखा रवाना किया :
कार्यालय उद्घाटन के बाद मांडू के विधायक, गोमिया के पूर्व विधायक सहित उपरोक्त सभी नेताओं ने बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन पर कोलकाता-मदार एक्सप्रेस के आगमन पर पायलट एवं गार्ड का स्वागत बुके देकर, माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. एक्सप्रेस के ठहराव से स्थानीय लोग काफी प्रसन्न दिखे तथा उन्होंने नेताओं से बरकाकाना से पटना के लिए सीधी एक्सप्रेस ट्रेन भाया चंद्रपुरा, गोमो होकर चलाने की भी मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

