गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को एचएमएस से संबद्ध कोल्ड फील्ड मजदूर यूनियन का केंद्रीय सहायक महामंत्री बनाया गया है. यूनियन के ढोरी सचिव आर उनेश के नेतृत्व में मंगलवार को फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में उनका स्वागत किया गया. श्री पांडेय ने कहा कि यूनियन के अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह तथा महामंत्री राघवन रघुनंदन ने मजदूरों के बीच काम करने का मौका दिया है, इसके लिए आभारी हूं. सीसीएल के सभी एरिया अध्यक्षों और सचिवों के साथ रायशुमारी कर मजदूर हित में काम किया जायेगा. हर मजदूर की समस्या का फौरन निदान कराना प्राथमिकता होगी. जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जायेगा.
लेबर कोड पर कहा
श्री पांडेय ने कहा कि मजदूरों की सुविधाओं में अगर कटौती हो रही है, तो श्रम मंत्री से वार्ता करेंगे. चार लेबर कोड के संदर्भ में कहा कि बीएमएस को छोड़ कर देश के सभी यूनियनें इस पर विचार कर रही हैं. सभी का जो सुझाव होगा, उस हिसाब से आगे की रणनीति बनायी जायेगी. ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मजदूरों से ही देश की रौनक है. श्री पांडेय के यूनियन में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी. मौके पर ढोरी अध्यक्ष राजू बुकिया, मोहन दास, नानू चंद साहू, संतोष कुमार, शैलेश घांसी, सुरेंद्र नानिया, बिसरा मुंडा, बीएंडके क्षेत्र के सचिव आभाषचंद्र गांगुली, उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक अकेला, शक्ति प्रसाद मंडल, मुरारी राम, विजय पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

