Bokaro News : फुसरो. सीसीएल ढोरी खास यूजी माइंस के परियोजना कार्यालय में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की ढोरी क्षेत्र के अंडर ग्राउंड माइंस ढोरी खास प्रबंधन के साथ गुरुवार को 23 सूत्री मांग को लेकर एजेंडा वार्ता हुई. वार्ता में यूनियन के लोगों ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया. क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह, एरिया कोषाध्यक्ष राजेश्वर सिंह व क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि एसएलपी गंभीर मुद्दा बनता जा रहा, क्योंकि कुछ मज़दूरों को एसएलपी मिला है, परंतु बहुत मजदूरों को एसएलपी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इसलिए यह सुनिश्चित करें की कितने मजदूरों का एसएलपी बकाया है एवं उसकी लिस्ट मुहैया करायी जाये. कर्मियों का योग्यता के आधार पर पदोन्नति, माइंस में शुद्ध पेयजल और लाइट की व्यवस्था, एसएलपी का लाभ, माइंस की सुरक्षा, कर्मियों का सेफ्टी का सामान हेलमेट, मास्क रबर, हैंड ग्लब्स, बत्ती आदि देने, मजदूरों को बिना भेदभाव का संडे और पीएचडी देने की बात रखी गयी. साथ ही माइंस में वेंटिलेशन, रुफ बोल्टिंग आदि मुद्दे भी उठाये गये. पीओ रंजीत कुमार ने कहा कि जो मांगें परियोजना स्तर पर निष्पादित होने वाली हैं, उन्हें जल्द पूरा कर दिया जायेगा. शेष मांगों को क्षेत्रीय तथा मुख्यालय में कार्यावृत्त करके भेज दिया जायेगा. मौके पर मैनेजर मृत्युंजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, प्रबंधक (इएंडएम) अभिषेक कुमार, प्रबंधक सिविल निलेश कुमार, प्रबंधक (वित्त) संदीप झा सहित यूनियन के शाखा अध्यक्ष प्रदीप सिंह, शाखा सचिव मनोज ठाकुर, सुदर्शन सेन, अजीत सिंह, रामाशंकर सिंह, संजीव कुमार राय, सत्येंद्र नोनिया, ब्रजेश सिंह, अरुण गुप्ता, राम प्रसाद मोदी, जगलाल मांझी, मुंशी महतो, बॉबी साहू, जमुना प्रसाद, भीम महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

