फुसरो, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ढोरी क्षेत्रीय कमेटी की बैठक बुधवार को पांच नंबर ढोरी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. एरिया अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह और एरिया सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर संघर्षरत रहे हैं और आगे भी रहेंगे. निर्णय लिया गया कि मजदूर हितों को लेकर यूनियन और सशक्त आंदोलनात्मक भूमिका निभायेगी. गणेश मल्लाह और परवेज अख्तर ने कहा कि धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने बेरमो विधायक के अलावा बेरमो की जनता को अपमानित किया है. वे खुद परिवार की राजनीति करते है और दूसरों पर आरोप लगाते हैं. धनबाद जिला के कई थाना में उनके खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज है. बेरमो विधायक दिलों पर राज करते हैं. उन पर कोई केस दर्ज नहीं है. बैठक में राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मो कलीमुद्दीन, प्रदीप सिंह, महफूज आलम, अर्जुन चौहान, पवन राव , छोटेलाल शर्मा, मो सुहैल, जय कुमार, मनोज ठाकुर, रामदेश राम, जयप्रकाश पाठक, रविशंकर ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

