कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर मंगलवार को डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में क्विज का आयोजन हुआ. इसमें दयानंद, हंसराज, श्रद्धानंद व विवेकानंद हाउस के चौथी से छठी कक्षा के छह-छह विद्यार्थियों ने भाग लिया. अंकों के आधार पर श्रद्धानंद प्रथम, दयानंद द्वितीय व हंसराज हाउस तृतीय स्थान पर रहे. नौवीं के छात्र सचिन कुमार ने अंग्रेजी में कंप्यूटर साक्षरता पर विचार रखे. नौवीं के विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया की लत पर व्यंग्य करते हुए अंग्रेजी में लघु नाटिका प्रस्तुत की. क्विज में प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने भी बच्चों से कई प्रश्न पूछे. विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. क्विज का संचालन कंप्यूटर शिक्षिका ज्योति कुमारी, नेहा रानी व भुवनेश्वर महतो ने किया. मौके पर राम निवास रॉय, रंजीत कुमार सिंह, संदीप कुमार, अजमल हुसैन, मधु कुमारी, सौरभ कुमार, सुभाष कुमार मिश्रा, कैलाश प्रजापति आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

